हुगली, 04 जनवरी। हुगली जिले में तृणमूल कांग्रेस की आंतरिक गुटबाजी के चलते बुधवार रात बालागढ़ के विधायक मनोरंजन व्यापारी के कार्यालय पर हमले का मामला सामने आया है।
बुधवार को ही मनोरंजन ने फेसबुक पोस्ट कर अपने ऊपर हमले की आशंका जाहिर की थी। फेसबुक पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि उनके विधानसभा क्षेत्र में उनपर कभी भी हमला हो सकता है। इसके बाद बुधवार देर रात विधायक के जीराट स्थित कार्यालय में तोड़फोड़ की घटना घटी। विधायक ने इस तोड़फोड़ का आरोप तृणमूल कांग्रेस के ही दूसरे गुट पर लगाया है।
गुरुवार सुबह विधायक ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर लिखा, ””आख़िरकार मेरा डर सच हो गया। रूना खातून और उसके पति अरिजीत ने दलबल के साथ मेरे कार्यालय पर हमला कर दिया। दरवाजे-खिड़कियाँ टूट गईं। दीदी की तस्वीर, पार्टी का झंडा तोड़ कर फेंक दिया गया। बालागढ़ के लोग सोचें, ये लोग दीदी से कितने जुड़े हुए हैं।”” बहरहाल, खबर लिखे जाने तक तृणमूल के दूसरे गुट की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई थी।