
आसनसोल, 31 दिसंबर ।
शहर के सबसे व्यस्ततम इलाकों में से एक जीटी रोड स्थित ज्योति मार्केट में बुधवार दोपहर अचानक एक जर्जर इमारत का छज्जा नीचे गिरने से अफरा-तफरी मच गई। सड़क पर खड़ी दो बाइक क्षतिग्रस्त हो गया।
स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह इमारत काफी पुरानी है और इसकी हालत काफी खराब थी। घटना के समय भारी मलबा नीचे गिरते ही जीटी रोड पर अफरा-तफरी मच गई। बिजली की हाई-टेंशन लाइन भी मलबे के साथ टूट गई, जिससे थोड़ी देर बिजली एवं ट्रैफिक बाधित हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और बिजली विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति का जायज़ा लिया।
पुलिस ने कहा कि ऐसे पुराने इमारतों की नियमित जांच-परख न होने से जोखिम बढ़ता जा रहा है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन और भवन मालिकों से मांग की है कि जर्जर मकान या संरचनाओं की मरम्मत करना होगा। ताकि भविष्य में किसी गंभीर दुर्घटना को रोका जा सके।







