अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि

खूंटी, 25 दिसंबर।  पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर गुरुवार को नगर भवन तोरपा में अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष सुबोध कुमार ने की।

मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष जायसवाल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक महान भारतीय राजनेता, कवि और पत्रकार थे, जिन्होंने तीन बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया और भारतीय जनसंघ तथा भाजपा के संस्थापक सदस्य रहे। उन्हें उनकी ओजस्वी वाक्पटुता, राष्ट्र के प्रति समर्पण, परमाणु परीक्षणों (पोखरण-II) और स्वर्णिम चतुर्भुज जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए जाना जाता है।

मौके पर रामानंद साहू , भगीरथ राय, दीपक तिग्गा,शशांक शेखर राय, ,संजय साहू, नीरज जायसवाल, कैलास कांशी, मुकेश गुप्ता, रुपेश गुप्ता, महाबीर साहू, शिवनारायण शाहदेव सहित अन्य मौजूद थे।