onkar

कोलकाता, 22 दिसंबर । तृणमूल कांग्रेस के बूथ लेवल एजेंटों की बैठक के दौरान सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का संबोधन कुछ देर के लिए बाधित हो गया। नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम के बीच अचानक माइक्रोफोन में तकनीकी खराबी आ गई, जिस पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताते हुए इसे साजिश करार देने की आशंका व्यक्त की और कार्रवाई की चेतावनी दी।

माइक में गड़बड़ी सामने आते ही ममता बनर्जी ने मंच से ही तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने व्यवस्था को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि स्टेडियम में माइक्रोफोन क्यों काम नहीं कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस और पार्टी कार्यकर्ताओं की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि व्यवस्था सुचारु रूप से चलाना उनकी जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह रोज होने वाली सामान्य बात नहीं हो सकती और हर बार ऐसी समस्या सामने आ रही है।

ममता ने कहा कि पुलिस निगरानी क्यों नहीं कर रही और पार्टी के लोग व्यवस्था में सहयोग क्यों नहीं कर रहे हैं। उन्होंने साफ शब्दों में पूछा कि क्या यह साजिश है और चेतावनी दी कि इस बार वह इस मामले में कार्रवाई करेंगी।

यह बैठक सोमवार दोपहर को बुलाई गई थी, जिसमें पार्टी के बूथ लेवल एजेंट बड़ी संख्या में शामिल हुए थे। कार्यक्रम निर्धारित समय पर शुरू हुआ था, लेकिन संबोधन के दौरान तकनीकी खराबी के कारण कुछ समय के लिए व्यवधान उत्पन्न हो गया।

मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद व्यवस्था को दुरुस्त किया गया और बैठक आगे बढ़ी।