
कोलकाता, 22 दिसंबर । भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि 25 दिसंबर से पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। विभाग के अनुसार, राज्य में अगले सात दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा।
आईएमडी के बुलेटिन में कहा गया है कि अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद गंगीय पश्चिम बंगाल के जिलों में तीन दिनों के दौरान धीरे-धीरे दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने की संभावना है। वहीं, उप-हिमालयी जिलों में भी 25 दिसंबर से कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान में लगभग दो डिग्री की कमी देखी जा सकती है।
मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो दिनों के दौरान राज्य के कई जिलों में हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना है, जिससे दृश्यता घटकर एक किलोमीटर से कम रह सकती है।
सोमवार को दार्जिलिंग में राज्य का सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मैदानी इलाकों में अलीपुरद्वार में न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा जलपाईगुड़ी (10.8), बांकुड़ा (11.2), कूचबिहार (11.3), कालिम्पोंग (11.4) और रायगंज (11.5 डिग्री सेल्सियस) में भी न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी कम दर्ज किया गया। कोलकाता में न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।





