कोलकाता/ दक्षिण दिनाजपुर, 29 दिसंबर । जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ के बॉर्डर आउट पोस्ट कामदेवपुर पर तैनात 91वीं बटालियन के सीमा प्रहरियों ने एक भारतीय तस्कर को भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ पकड़ा है।
पकड़े गए भारतीय तस्कर का नाम संतोष राय (28) है। बीएसएफ ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी। जानकारी के अनुसार, संतोष राय भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप को भारत से बांग्लादेश में तस्करी करने की कोशिश कर रहा था। पकड़े गए भारतीय तस्कर के पास से 487 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किये गये हैं। आरोपित को जब्त सामान सहित कुमारगंज थाने के सुपुर्द कर दिया गया है।