नई दिल्ली, 29 दिसंबर। महाराष्ट्र के नासिक जिले से रिश्वतखोरी के आरोप में गुरुवार को पकड़े गए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय आयुक्त, प्रवर्तन अधिकारी और एक अन्य व्यक्ति को स्पेशल कोर्ट ने शुक्रवार को एक जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दो लाख रुपये की रिश्वतखोरी के आरोप में इन तीनों को गिरफ्तार किया था।

सीबीआई ने नासिक जिले के निवासी एक ईपीएफओ अधिकारी और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ शिकायत पर दर्ज की थी। इसके बाद सीबीआई ने ईपीएफओ के दो अधिकारियों और एक अन्य को दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। सीबीआई ने नासिक में सात स्थानों पर तलाशी भी ली। इस दौरान नकदी और अनुचित लाभ के विवरण वाली डायरियां आदि सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गयी।