______005

रांची, 08 दिसंबर । झारखंड एसीबी की टीम ने सोमवार को बड़े स्तर पर कार्रवाई करते हुए चर्चित व्यवसायी श्रवण जालान के घर, कार्यालय और अन्य कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।
एसीबी की टीम ने अरगोड़ा स्थित उनके प्रतिष्ठान रानी सती प्लाई एंड डेकोर में भी रेड की, जहां से कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को जब्त किए जाने की सूचना है।
एसीबी सूत्रों के अनुसार, जिस मामले में श्रवण जालान के परिसरों पर छापेमारी की जा रही है, वह आईएएस विनय चौबे से जुड़े शराब घोटाला मामले का हिस्सा है। एसीबी को जांच के दौरान ऐसे कई इनपुट मिले हैं जिनसे संकेत मिलता है कि विनय चौबे ने अपनी कथित अवैध कमाई का एक बड़ा हिस्सा श्रवण जालान के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर निवेश किया था। इसी कड़ी में एसीबी ने जालान के वित्तीय लेन-देन और संपत्तियों की जांच तेज कर दी है।
इससे पहले एसीबी ने रविवार को विनय चौबे की पत्नी स्वप्ना संचिता से पूछताछ की थी। पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण सवालों पर जानकारी ली गई, जिनका सीधा संबंध शराब घोटाले और कथित अवैध निवेश से बताया जा रहा है।