dilip[

कोलकाता, 8 दिसंबर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने कहा है कि आज विश्व में भारत ने जो सम्मान और गौरव प्राप्त किया है, उसका संपूर्ण श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त एवं दूरदर्शी नेतृत्व को जाता है।

सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए घोष ने कहा, “भारत आज अंतरराष्ट्रीय मंच पर जिस मर्यादा और प्रतिष्ठा के साथ उभर कर सामने आया है, वह प्रधानमंत्री मोदी की नेतृत्व क्षमता का परिणाम है। देश की अर्थव्यवस्था निरंतर प्रगति पथ पर है और विश्व समुदाय भारत की भूमिका को नए दृष्टिकोण से देख रहा है।”

भारत-रूस संबंधों पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों देशों की मित्रता ऐतिहासिक है और समय के साथ और भी प्रगाढ़ हुई है। घोष ने कहा, “रूस के साथ हमारा संबंध वर्षों पुराना है। वर्तमान में हुए विभिन्न समझौते दोनों देशों के हित में सिद्ध होंगे और परस्पर सहयोग को नई दिशा देंगे।”

दिलीप घोष ने कहा कि वैश्विक स्तर पर भारत की बढ़ती प्रतिष्ठा, आर्थिक विकास और कूटनीतिक मजबूती, केंद्र सरकार की नीतियों और प्रधानमंत्री के नेतृत्व का प्रत्यक्ष परिणाम है।