19

नई दिल्‍ली/चेन्नई, 06 दिसंबर । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के नीतिगत दर रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती करने के बाद इंडियन बैंक ने अपनी रेपो रेट से जुड़ी प्रधान उधारी दर (आरबीएलआर) को 8.2 फीसदी से घटाकर 7.95 फीसदी कर दिया है। नई दरें शनिवार से लागू हो गई है।

इंडियन बैंक ने जारी एक बयान में कहा कि रेपो रेट से जुड़ी प्रधान उधारी दर (आरबीएलआर) में 0.25 फीसदी की कमी से ग्राहकों के लिए कर्ज सस्ता होगा। आवास ऋण और व्यवसाय ऋण जैसे आरबीएलआर से जुड़े कर्ज लेने वाले ग्राहकों को लाभ होगा। इसके अलावा बैंक ने तीन दिसंबर से एक वर्षीय निधि आधारित उधार दर की सीमांत लागत (एमसीएलआर) को 0.05 फसदी घटाकर 8.8 फीसदी कर दिया है। बैंक ने बताया कि संशोधित उधारी दरें 6 दिसंबर से प्रभावी हो गई है।

उल्‍लेखनीय है कि आरबीआई के प्रमुख नीतिगत दर में कटौती के कुछ ही घंटों बाद सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने रेपो रेट से जुड़े लोन पर ब्याज की दर को 0.25 फीसदी कम कर दिया था। आरबीआई ने शुक्रवार को रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की थी, जिससे रेपो रेट 5.50 फीसदी से घटाकर 5.25 फीसदी हो गया है।