
पूर्वी सिंहभूम, 6 दिसंबर । एमजीएम थाना क्षेत्र के पोखारी में हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने शनिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मामले में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इनके पास से चोरी के सोने-चांदी के आभूषण, मोबाइल, घटना में उपयोग किए गए औज़ार और एक बाइक बरामद की है।
उन्होंने बताया कि घटना 29 दिसंबर की रात की है, जब पोखारी निवासी एक परिवार शादी समारोह में शामिल होने गया था। इसी बीच चोरों ने घर का ताला तोड़कर आभूषण और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया।
पुलिस ने उलीडीह शंकोसाई निवासी सुंदर कुजूर उर्फ कल्लू (19), रोहित गोप (20), मिर्जाडीह निवासी मनीष राय (25) और उलीडीह डिमना बस्ती निवासी बिक्की सिंह (35) को गिरफ्तार किया है। इनके पास से सोने का ब्रासलेट, मंगलसूत्र, अंगूठी, दो जोड़ी सोने के टॉप्स, चांदी का पायल, सोने का हार, सोने की चेन, कान का टॉप्स, दो जोड़ी बिछिया, तीन मोबाइल फोन, चोरी में इस्तेमाल लोहे का पेचकस और स्क्रूड्राइवर और काले रंग की बाइक बरामद हुई है।
एसपी ने बताया कि मुख्य आरोपित सुंदर कुजूर और रोहित गोप ही चोरी की घटना को अंजाम देने वाले थे। दोनों ने आपस में आभूषणों का बंटवारा किया था। सुंदर कुजूर ने चोरी का सोना मनीष राय को बेचने के लिए दिया था, जिसने एक सोने की चेन बिक्की सिंह को 10 हजार रुपये में बेच दी। बिक्री की रकम का कुछ हिस्सा उसने खुद रख लिया और कुछ हिस्सा सुंदर कुजूर को दे दिया। गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व में भी चोरी और छिनतई का इतिहास रहा है। पुलिस ने चारों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पूरी कार्रवाई में पटमदा डीएसपी बचनदेव कुजूर, एमजीएम थाना प्रभारी सचिन कुमार दास, एसआई प्रदीप वर्मा, एएसआई नरेंद्र बिहारी सिंह, आरक्षी फिरोज आलम, राजेश कुमार, सरोज मिश्रा, मोनू कुमार सहित पुलिस टीम के कई जवान शामिल थे।







