रेलमंत्री से मिले पलामू सांसद

पलामू, 6 दिसंबर ।पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने शनिवार को नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर पलामू संसदीय क्षेत्र के रेलवे से जुड़ी यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी करने एवं परियोजनाओं के निर्माण की मांग व चर्चा की।

सांसद की मांगों में बरवाडीह चिरिमिरी-अंबिकापुर तक (182 किलोमीटर) नई रेलवे लाइन एवं गया (शेरघाटी) इमामगंज-डालटनगंज (कजरी) तक 108 (किलोमीटर) का निर्माण। रेलवे बोर्ड द्वारा कोहरे का बहाना बनाकर 12873-12874 हटिया-आनंद बिहार अप-डाउन झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस का परिचालन बंद करने के निर्णय को निरस्त कर पुनः परिचालन प्रारम्भ कराने।

कोविड-19 के कारण बंद ट्रेन संख्या 15077-15078 टनकपुर बरवाडीह त्रिवेणी लिंक एक्सप्रेस के स्थान पर नई ट्रेन बरवाडीह या रॉची से अयोध्या होते हुए लखनउ तक चलायी जाये। वन्दे भारत ट्रेन को रांची से लोहरदगा, डालटनगंज, गढ़वा रोड़ एवं जपला होते हुए वाराणसी तक चलाया जाये। राजधानी एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन ट्रेन संख्या 12454 (शनिवार) एवं ट्रेन संख्या 20408 (बुधवार) को नई दिल्ली से (प्रस्थान समय 16ः10 बजे) रांची (आगमन समय 09ः45 बजे) वाया गढ़वा रोड़ एवं डालटनगंज रेलवे स्टेशन होकर जाती है। इस ट्रेन को बुधवार की जगह शुक्रवार को चलाने से यात्रियों को आवागमन करने में सुविधा होगी। शुक्रवार को कार्य दिवस की समाप्ति के पश्चात आसानी से शाम 16ः10 बजे इस ट्रेन को पकड़ कर अपने गंतव्य की ओर जाया जा सकेगा। इसी तरह कई अन्य रेलवे से जुड़ी यात्री सुविधाओं की मांग की।