
पलामू, 6 दिसंबर । बाबरी विध्वंस की बरसी पर विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने शनिवार को गीता जयंती पर शौर्य दिवस समारोह पूर्वक आयोजित किया।
इस अवसर पर धर्म सभा की गयी। बाद में शौर्य संचलन निकाला गया, जिसमें सैकडों कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही।
शौर्य संचलन की शुरूआत संस्कृत महाविद्यालय से हुई। भगत सिंह चौक, सत्तार सेठ चौक, कन्नी राम चौक, आढ़त रोड से जय भवानी संघ मोड़ से होते हुए संचलन पंच मुहान, बंशी लोहा दुकान के पास से मुड़कर देशरत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद चौक पहुंचा। वहां से थाना रोड होते हुए पुनः संस्कृत महाविद्यालय पहुंच कर संचलन समाप्त हुआ।
इससे पहले धर्म सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बताया कि बजरंग दल का शौर्य दिवस गीता जयंती पर मनाया जाता है। इस दिन बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता शौर्य यात्रा निकालते हैं और राम मंदिर निर्माण पर अपनी खुशी व्यक्त करते हैं।
वक्ताओं ने बताया कि यह दिवस हिंदू समाज की एकता और शक्ति का प्रतीक है। बजरंग दल इस अवसर पर युवाओं से राष्ट्रहित और धर्म संरक्षण के लिए आगे आने का आह्वान करता है। उन्होंने कहा कि यह दिवस हिंदू समाज के शौर्य और बलिदान की याद दिलाता है।






