______005

बांकुड़ा, 6 दिसंबर। बांकुड़ा जिले के जयपुर थाना अंतर्गत आशुराली गांव में शनिवार सुबह एक दंपत्ति के शव बरामद किए गए। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, शनिवार सुबह काफी देर तक आवाज देने के बाद भी जब पति–पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला, तब चिंतित पड़ोसी दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। अंदर का दृश्य देख सभी स्तब्ध रह गए। पत्नी रक्तरंजित अवस्था में फर्श पर पड़ी थीं और पति फंदे से झूल रहे थे।

पुलिस ने बताया कि मृत दंपति का नाम आलोक मंडल और मुक्ता मंडल है। जयपुर थाने की पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, दो बेटियों की शादी के बाद किसान आलोक मंडल अपनी पत्नी मुक्ता के साथ आशुराली गांव में एस्बेस्टस की छत वाले मकान में रहते थे। आलोक मानसिक रूप से अस्वस्थ थे और कई दिनों से उनका इलाज चल रहा था।

शुक्रवार रात दोनों अपने कमरे में सोए थे। शनिवार सुबह देर तक दरवाजा बंद देखकर पड़ोसियों को शक हुआ। कई बार आवाज देने के बाद भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ दिया।

अंदर जाकर देखा कि मुक्ता मंडल का शव कमरे के फर्श पर पड़ा है और पास ही खून से सना सब्जी काटने वाला हसुल था। मुक्ता के माथे और सिर पर कई चोटों के निशान देखकर सभी समझ गए कि उनकी हत्या की गई है।

इसके बाद पड़ोसियों ने देखा कि अटारी की सीढ़ियों के पास आलोक का शव फंदे से लटका हुआ था।

परिजनों और पड़ोसियों का अनुमान है कि मानसिक रूप से बीमार आलोक को काम को लेकर पत्नी ने कुछ ताना दिया होगा, जिसके बाद गुस्से में उन्होंने पहसुल से पत्नी की हत्या कर दी। होश आने पर अपराधबोध के कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर दोनों शवों को कब्जे में लिया और बताया कि दंपति की मौत की वास्तविक वजह जानने के लिए शवों को बिष्णुपुर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। फिलहाल पुलिस ने अप्राकृतिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।