______005

सिलीगुड़ी, 6 दिसंबर। मादक पदार्थ तस्करी मामले में तृणमूल कांग्रेस के छात्र नेता सुरजीत साहा की गिरफ्तारी के बाद अब मामले में एक और बड़ी कार्रवाई हुई है। जांच के दौरान पुलिस ने पानीटंकी से ड्रग डीलर धनेश्वर सिंह उर्फ मदन को गिरफ्तार किया है।

दो दिन पहले पानीटंकी फ्लाईओवर पर मादक पदार्थ की अदला-बदली के दौरान सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने सुरजीत साहा को रंगे हाथों पकड़ा था। उसकी गिरफ्तारी के बाद उसके पास से 102 ग्राम मार्फीन बरामद हुई थी। इसी मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने गुरुवार देर रात धनेश्वर सिंह को गिरफ्तार किया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, धनेश्वर सिंह सीमा क्षेत्र में बैठकर मादक पदार्थों का नेटवर्क चला रहा था और लंबे समय से फरार था। उसका छात्र नेता सुरजीत साहा से भी संबंध बताया जा रहा है। खोरीबाड़ी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।