______005

रांची, 06 दिसंबर ।  झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी समन अवहेलना मामले में हाईकोर्ट के निर्देश पर शनिवार को रांची सिविल कोर्ट स्थित विशेष न्यायालय पहुंचे।
सीएम हेमंत सोरेन एमपी-एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश सार्थक शर्मा की अदालत में हाजिर हुए।  सोरेन ने इस दौरान सात-सात हजार के दो बेल बॉन्ड भी भरे।

मुख्यमंत्री  सोरेन भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सिविल कोर्ट पहुंचे न्यायिक कार्य के बाद सीधे अपने आवास के लिए रवाना हुए।जिस समय कोर्ट के समक्ष मुख्यमंत्री हाजिर हुए, उनके साथ महाधिवक्ता राजीव रंजन सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता कोर्ट में मौजूद रहे।

 सोरेन की ओर से इस मामले में पक्ष रख रहे अधिवक्ता प्रदीप चंद्रा ने बताया कि कि इस केस में हाईकोर्ट के निर्देशानुसार आगे मुख्यमंत्री को कोर्ट के समक्ष उपस्थित नहीं होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में अगली सुनवाई 12 दिसंबर को होगी। जिसमें मुख्यमंत्री को उपस्थित होना आवश्यक नहीं है। अगली सुनवाई में अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट के समक्ष पक्ष रखा जा सकता है।