
पूर्वी सिंहभूम, 6 दिसंबर । गोविंदपुर पुलिस ने नशे के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाते हुए ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री में शामिल चार तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 81 पुड़िया ब्राउन शुगर, 2,550 रुपये नकद और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपितों की पहचान गौरव कुमार उर्फ अमर (26), निवासी शेषनगर छोटा गोविंदपुर, मोहम्मद इमरान (21), निवासी कैरेज कॉलोनी मुस्लिम बस्ती बर्मामाइंस, जंबुवन महतो (24), निवासी तमुलिया, कपाली (सरायकेला-खरसावां) और ललन मांझी (28), निवासी तमुलिया, कपाली (सरायकेला-खरसावां) के रूप में हुई है।
गोविंदपुर थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि क्षेत्र में नशा तस्करी की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद यह अभियान चलाया गया। पूछताछ में आरोपितों ने ब्राउन शुगर की आपूर्ति श्रृंखला और नेटवर्क से जुड़े महत्वपूर्ण सुराग भी दिए हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है और जल्द ही उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में नशे के प्रसार को रोकने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।





