एसीबी कार्यालय

रांची, 5 दिसंबर। झारखंड शराब घोटाला मामले में पूर्व उत्पाद आयुक्त और वर्तमान में वाणिज्य कर आयुक्त अमित कुमार शुक्रवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के कार्यालय पहुंचे। एसीबी की टीम ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।

अमित कुमार चार अगस्त 2021 से 10 जुलाई 2022 तक उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग में उत्पाद आयुक्त के पद पर थे। उस समय विभाग के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे थे। उनके कार्यकाल में, 1 मई 2022 से राज्य में छत्तीसगढ़ मॉडल के तहत उत्पाद नीति लागू हुई थी। शराब की खुदरा बिक्री जेएसबीसीएल के माध्यम से शुरू की गई थी, जिसमें प्लेसमेंट एजेंसियों के जरिए मैनपावर की आपूर्ति की गई थी।

अमित कुमार ने वाणिज्य कर विभाग के सचिव को पत्र भेजकर एसीबी नोटिस की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 7 अगस्त को भी एसीबी के अनुसंधान अधिकारी से दूरभाष पर बयान दर्ज कराया था और सभी जानकारी एवं सहयोग प्रदान किया था।

इस मामले की एसीबी जांच उस अवधि से संबंधित है जो उनके पदस्थापन के लगभग एक वर्ष बाद की है। उन्होंने वाणिज्य कर सचिव से एसीबी के सामने उपस्थित होने की अनुमति मांगी और अनुमति मिलने के बाद शुक्रवार को उपस्थित हुए।