
सिलीगुड़ी, 04 दिसंबर। सिलीगुड़ी शहर एक बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बच गया। गुरुवार को सिलीगुड़ी के इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) गेट के सामने खड़े एक तेल टैंकर में अचानक आग लगने की घटना सामने आई। देखते ही देखते मौके पर हड़कंप मच गया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, टैंकर के पहिये में अचानक ब्लास्ट होने के बाद आग भड़क उठी। आग देखते ही देखते आईओसी कर्मियों ने तुरंत फायर सेफ्टी सिस्टम का उपयोग कर आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी और तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल के पहुंचने से पहले ही आग का अधिकांश हिस्सा काबू में आ गया था। बाद में दमकलकर्मी मौके पर पहुंचकर आग को पूरी तरह से बुझा दिया। आईओसी कर्मचारियों की तत्परता और दमकल की त्वरित कार्रवाई की वजह से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
आग किस वजह से लगी, यह अभी साफ नहीं है। घटना के बाद दमकल और पुलिस ने संयुक्त रूप से जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि टायर फटने के कारण आग लगी है।








