
गिरिडीह, 4 दिसंबर। गिरिडीह जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत झगरी बस्ती में मंगलवार शाम हुए गोलीकांड मामले में पुलिस ने मात्र 12 घंटे के भीतर बड़ी सफलता हासिल करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी पिस्टल, दो खोखा कारतूस, चार मोबाइल फोन और एक बाइक भी बरामद की है।
मंगलवार शाम करीब 5:30 बजे झगरी निवासी मजदूर खुर्शीद अंसारी अपने घर के बाहर टहल रहा था। इसी दौरान तीन युवक वहां पहुंचे और अचानक एक युवक ने पिस्टल निकालकर खुर्शीद को गोली मार दी। गोली उसके पेट में लगी, जो अंदर ही फंस गई। घायल को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए धनबाद रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी डॉ. विमल कुमार के निर्देश पर सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी इनपुट और गुप्त सूचना के आधार पर रातभर छापेमारी अभियान चलाया।
पुलिस ने मुख्य आरोपी जाकिर अंसारी उर्फ जग्गु को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर असलम मंसूरी, फैयाज अंसारी, रुस्तम अंसारी, इरशाद अंसारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से देसी पिस्टल, दो खोखा कारतूस, चार मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।
एसपी डॉ. विमल ने प्रेसवार्ता में कहा कि यह कार्रवाई गिरिडीह पुलिस की त्वरित और प्रभावी टीम वर्क का परिणाम है। उन्होंने कहा “किसी भी हालत में जिले में अपराधियों को सिर उठाने नहीं दिया जाएगा। कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।” सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
पुलिस पूरे मामले की आगे जांच कर रही है और गोलीकांड का सही कारण—जो प्रारंभिक रूप से पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है—स्पष्ट करने का प्रयास जारी है।







