
गिरिडीह, 3 दिसंबर। पुलिस ने डुमरी के एसडीपीओ सुमित कुमार के नेतृत्व में गिरिडीह – डुमरी मार्ग पर वाहन जांच के क्रम में एक मालवाहक ट्रक को जब्त कर उसमें लोडेड 28 लाख 50 हजार की अंग्रेजी शराब जब्त कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। बुधवार को एसपी डाॅ विमल कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पानी की बोतलों में छिपाकर शराब बिहार भेजी जा रही थी।
वाहन जांच के क्रम में जांच टीम ने 999 गोल्ड प्रिमियम विस्की 380 पेटी, इंडेस कंपनी की 32 पेटी जब्त की है। इसकी बाजार मूल्य करीब 28 लाख 50 हजार है। एसपी ने कहा कि मालवाहक ट्रक उत्तर प्रदेश का है। इसके साथ ही ट्रक को एस्कोर्ट कर रही एक कार भी जब्त हुई है। पकड़े गये शराब तस्करों में राहुल कुमार उर्फ बालमुकुन्द निराला टाटीसीलवे रांची, रोहित गोप ताेरपा रांची और ट्रक चालक (राजस्थान) शामिल है। एसपी ने कहा कि राहुल कुमार के खिलाफ झारखंड और बिहार के कई थाना में एक्साईज एक्ट सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।







