
रांची, 02 दिसंबर। झारखंड की राजधानी रांची में चोरों ने खूंटी जिले में पदस्थापित एक जज को अपना शिकार बना लिया। भीड़-भाड़ के बीच चोरों ने उनका मोबाइल फोन चुरा लिया और मोबाइल के जरिए उनके बैंक खाते से 2 लाख 88 हजार रुपये निकाल लिए।
घटना धुर्वा थाना क्षेत्र के सेक्टर-2 बाजार की है। जज सोमवार को सब्जी खरीदने बाजार पहुंचे थे। इसी दौरान भीड़ का फायदा उठाते हुए किसी अज्ञात व्यक्ति ने बड़ी सफाई से उनका मोबाइल जेब से निकाल लिया। जज को चोरी का पता थोड़ी देर बाद चला, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
अपराधियों ने कुछ ही मिनटों में मोबाइल फोन में मौजूद बैंकिंग ऐप से दो अलग-अलग डिजिटल ट्रांजेक्शन के जरिए कुल 2,88,000 रुपये निकाल लिए।
घटना के बाद जज ने जगन्नाथपुर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रैक करने, बैंक ट्रांजेक्शन की डिजिटल ट्रेल खंगालने और बाजार के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि यह मामला मोबाइल चोरी + साइबर फ्रॉड का संयुक्त रूप है, और संभव है कि यह किसी संगठित गिरोह का काम हो। तकनीकी टीमों को अलर्ट कर दिया गया है।
सुरक्षा सलाह
पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि— भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मोबाइल जेब में न रखें, मोबाइल चोरी होते ही तुरंत सिम ब्लॉक कराएं और बैंक को सूचना दें, फोन में स्क्रीन लॉक और बैंक ऐप के लिए अलग पिन का उपयोग करें, यूपीआई ऐप का ऑटो-पे या बिना पिन के भुगतान विकल्प बंद रखें।





