
Oplus_16908288
धनबाद, 1 दिसंबर । निरसा क्षेत्र के बार बेंदिया नदी घाट पर रविवार सुबह एक हादसा सामने आया, जहां नहाने के दौरान लगभग 35 वर्षीय युवक धनु रवानी की डूबने से मौत हो गई। शव सोमवार को गोताखोरों की मदद से नदी से बाहर निकाला गया।
जानकारी के अनुसार मृतक धनु रवानी रविवार सुबह अपने कुछ दोस्तों के साथ नदी घाट पर पार्टी करने पहुंचा था, बताया जा रहा है कि सुबह में नहाने के क्रम में धनु गहरे पानी में चला गया और डूब गया।
इस घटना का सबसे चौंकाने वाला पहलू रहा कि साथ आए युवक के दोस्तों ने उसे बचाने की कोई कोशिश नहीं की और सभी मौके से भाग निकले। वे इतना घबराए हुए थे कि खाने-पीने की सामग्री भी वहीं छोड़कर फरार हो गए और तो और उन्होंने घटना की सूचना देना भी धनु के परिवार को उचित नहीं समझा। धनु के डूबने की खबर किसी अन्य व्यक्ति के माध्यम से उनके परिवार तक पहुंची।
इसके बाद मृतक की पत्नी तुलसी रवानी ने एमपीएल ओपी पहुंचकर प्रभारी सुमन कुमारी को इस संबंध में लिखित आवेदन सौंपा। आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की, लेकिन दिन डूबने और अंधेरा छा जाने के कारण रविवार को खोज अभियान सफल नहीं हो पाया।
वहीं सोमवार की सुबह पुलिस की टीम ने बार बेंदिया नदी घाट पर दोबारा तलाशी अभियान शुरू किया। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार धनु रवानी का शव नदी से बरामद कर लिया गया।
मृतक धनु रवानी का एक पुत्र और एक पुत्री है। वहीं स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से इस पूरे मामले की गहन जांच कराने और घटना के समय मौके से भागने वाले दोषी दोस्तों के खिलाफ आवश्यक और सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।






