
पश्चिम मेदिनीपुर, 25 नवंबर । पश्चिम मेदिनीपुर के सबांग विधानसभा क्षेत्र में सोमवार शाम को एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया। क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षाविद्, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा एम.एन.एम. ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन शमसुल मिर्ज़ा अपने 60 समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।
यह कार्यक्रम मंडल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष तथा जिले के वरिष्ठ नेतृत्व की उपस्थिति में आयोजित हुआ। पार्टी पदाधिकारियों ने शमसुल मिर्ज़ा और उनके समर्थकों का स्वागत किया और उन्हें भाजपा की संगठनात्मक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया।
भाजपा नेतृत्व का कहना है कि शमसुल मिर्ज़ा का निर्णय सबांग क्षेत्र के राजनीतिक और शैक्षणिक वातावरण में सकारात्मक दिशा प्रदान करेगा। स्थानीय स्तर पर भाजपा को इससे नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी।
कार्यक्रम के दौरान पार्टी नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही विकास की राह में प्रत्येक समाजहितैषी व्यक्ति का भाजपा में स्वागत है।
भाजपा संगठन ने इस नए सहयोग को सबांग की राजनीति के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए इसे “विकास की दिशा में नई शक्ति” करार दिया।








