
खड़गपुर, 24 नवम्बर । भोगपुर में धौली एक्सप्रेस में महिला यात्री के साथ हुई हार छिनताई की घटना से क्षुब्ध नागरिक सुरक्षा समिति ने रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए सोमवार को खड़गपुर के डीआरएम को एक ज्ञापन सौंपा। समिति ने ट्रेनों में निगरानी व्यवस्था को और प्रभावी बनाने पर भी जोर दिया।
समिति के प्रवक्ता नरायण चंद्र नायक ने कहा कि दिन-दहाड़े घटी यह नाटकीय घटना यात्रियों में भय और असुरक्षा की भावना बढ़ाती है। उन्होंने कहा कि रेल सुरक्षा व्यवस्था पर कई गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े हो चुके हैं। हमने मांग की है कि संबंधित दुष्कर्मियों को दंड का दृष्टांत स्थापित करने वाली सजा दी जाए और ट्रेनों में निगरानी बढ़ाई जाए।
उल्लेखनीय है कि सोमवार सुबह लगभग 10.15 बजे अप धौली एक्सप्रेस जब भोगपुर स्टेशन पार कर लगभग 200 मीटर आगे बढ़ी, तभी कुछ दुष्कर्मियों ने महिला यात्री सुरमा हाजरा की सोने की चेन छीनने का प्रयास किया। धक्का-मुक्की के दौरान वह गिरकर घायल हो गई। उसके बाद अपराधी ट्रेन की चेन खींचकर ट्रेन रोकते हुए गांव की ओर भागने लगे। स्थानीय ग्रामीणों ने सतर्कता दिखाते हुए मोहम्मद शमशेद और मोहम्मद इमरान नामक दो आरोपितो को पकड़कर पिटाई की तथा उन्हें आरपीएफ के हवाले कर दिया। घायल सुमन हाजरा को पहले खड़गपुर रेलवे अस्पताल ले जाया गया, जहां से बाद में गंभीर चोटों के चलते उन्हें कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल भेज दिया गया। गिरफ्तार दोनों आरोपितो को आज अदालत में पेश करने पर 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।








