rpf

खड़गपुर (पश्चिम मेदिनीपुर), 24 नवम्बर । खड़गपुर मंडल रेल प्रशासन ने सोमवार शाम प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आरपीएफ खड़गपुर मंडल ने त्वरित और सतर्क कार्रवाई करते हुए टिकियापाड़ा और हिजली स्टेशनों पर यात्रियों द्वारा छोड़ा गया कई कीमती सामान बरामद कर सुरक्षित रूप से उनके मालिकों को सौंप दिया। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सभी मामलों में आरपीएफ ने तत्परता, पेशेवर दक्षता और संवेदनशीलता का परिचय दिया।

प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि पहली घटना ट्रेन संख्या 12801 में एस्कॉर्ट ड्यूटी के दौरान आरपीएफ कर्मियों को एक लैपटॉप बैग मिला। हिजली स्टेशन पर पहुंचने के बाद बैग को सुरक्षित आरपीएफ पोस्ट में जमा किया गया। बाद में यात्री ने लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज़, नगदी और महत्वपूर्ण दस्तावेज—कुल लगभग 70 हजार रुपये मूल्य—की पहचान की और सत्यापन के बाद उसे सामान सौंप दिया गया।

दूसरी घटना, रेल मदद ऐप से प्राप्त एक अलर्ट पर आरपीएफ हिजली से बरामद एक बैग को सुरक्षित रखा। कपड़े, दवाइयां और अन्य व्यक्तिगत वस्तुओं से भरे इस बैग की कीमत करीब पांच हजार रुपये बताई गई। यात्री के पहुंचने पर प्रक्रिया पूरी कर बैग उसे सौंप दिया गया।

तीसरी घटना, टिकियापाड़ा स्टेशन के पुराने बुकिंग काउंटर के पास अनअटेंडेंट हालत में तीन बैग मिले। सीसीटीवी फुटेज और फोन कॉल की मदद से आरपीएफ ने सामान की पहचान एक ऐसे यात्री से की जो हाल ही में विदेश से लौटा था। करीब 10 हजार रुपये मूल्य के कपड़े और कंबल सहित बैग उसके परिजनों को सौंप दिए गए।

चौथी घटना, रूटीन जांच के दौरान आरपीएफ कर्मियों को स्टेशन पैनल ऑफिस के पास एक बैग मिला। उसमें लैपटॉप, किताबें, दवाइयां और अन्य निजी सामान मिला, जिसकी अनुमानित कीमत 80 हजार रुपये थी। बाद में यात्री ने स्वीकार किया कि ट्रेन लेट होने के दौरान वह जल्दबाजी में बैग भूल गया था। पहचान के बाद सामान उसे सौंप दिया गया।

प्रेस विज्ञप्ति में रेल प्रशासन ने कहा कि आरपीएफ खड़गपुर डिविजन यात्रियों की सुरक्षा और उनकी संपत्ति की रक्षा के लिए पूरी तरह समर्पित है।