नाबालिग युवती का किया अपहरण

रामगढ़, 24 नवंबर ।  रामगढ़ जिले के भुरकुंडा ओपी क्षेत्र में एक युवक ने नाबालिग युवती का अपहरण कर लिया ।

वारदात की जानकारी मिलते ही भुरकुंडा ओपी प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने त्वरित कार्रवाई की। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ना सिर्फ युवती को सही सलामत बरामद कर लिया, बल्कि आरोपित युवक को भी गिरफ्तार कर लिया।

सोमवार को भुरकुंडा ओपी प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने बताया कि एक नाबालिग युवती को बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया गया था। 16 वर्षीया युवती के परिजनों ने रविवार को पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। पुलिस ने तत्काल छापेमारी शुरू की और पिठोरिया क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया। साथ ही आरोपित को बासल थाना क्षेत्र के रसदा बस्ती, महुआ टोली निवासी 19 वर्षीय तन्नू पाहन को गिरफ्तार कर कांड संख्या 283/2025 में जेल भेज दिया है।