
पश्चिम मेदिनीपुर, 23 नवंबर । जिले के केशियाड़ी थाना क्षेत्र के चाकला इलाके में शनिवार शाम एक मोटरबाइक दुर्घटना में एक व्यक्ति सहित दो बालक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति दो बच्चों को साथ लेकर मोटरबाइक से बाजार में मांस खरीदने जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी एक ट्रॉली से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों ही सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर तीनों घायलों को केशियाड़ी ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बताया कि एक बालक की स्थिति चिंताजनक है, जिसे बेहतर इलाज के लिए अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
उधर, घटना की खबर पाकर केशियाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जांच शुरू कर दी है।






