युवा वर्ग सेवा को स्वभाव बनाये
उदयपुर, 25 दिसम्बर, जल, जंगल, जमीन , जानवर व जन की सेवा, सुरक्षा व संरक्षण से ही विश्व का कल्याण होगा। यह विचार पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के प्रांत संयोजक कार्तिकेय नागर ने विद्या भवन पॉलिटेक्निक महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना (एन एस एस) के सात दिवसीय शिविर के उद्घाटन समारोह में व्यक्त किये। नागर ने कहा कि युवा वर्ग सेवा को अपना स्वभाव बनाये।
मुख्य वक्ता मदन मोहन राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय के एसोशिएटेड प्रोफेसर डॉ किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि युवा वर्ग सेवा स्वदेशी , स्वास्थ्य , परोपकार, पर्यावरण , रक्तदान , राष्ट्र भक्ति , नारी सम्मान, नशा मुक्ति , नागरिक शिष्टाचार को जीवन का ध्येय बनाये।
प्रारम्भ में प्राचार्य डॉ अनिल मेहता ने अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागत किया। सेवा योजना प्रभारी गौरांग शर्मा ने बताया कि उद्घाटन समारोह के पश्चात युवा विद्यार्थियों ने परिसर को सिंगल यूज प्लास्टिक कचरे से मुक्त किया व सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग नही करने का संकल्प लिया।