
खड़गपुर, 15 नवम्बर
खड़गपुर मंडल की रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 14 नवम्बर को तीन अलग-अलग घटनाओं में नाबालिग लड़कियों और एक असहाय युवक को बचाया गया। समय रहते की गई तत्पर कार्रवाई से संभावित अपराध टल गया और सभी को सुरक्षित परिजनों अथवा संबंधित अधिकारियों के सुपुर्द किया गया।
पहला मामला शालीमार स्टेशन से अपहृत नाबालिग की बरामदगी का है। आरपीएफ ने बताया कि बालुरघाट पुलिस से एक नाबालिग के अपहरण की सूचना मिलने पर शालीमार स्टेशन पर गहन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान वेटिंग हॉल के पास एक नाबालिग लड़की एक वयस्क पुरुष के साथ पाई गई। बालुरघाट थाने से एफआईआर की पुष्टि के बाद दोनों को आरपीएफ पोस्ट शालीमार लाया गया और पूछताछ-सत्यापन के उपरांत आरोपी तथा नाबालिग को बालुरघाट पुलिस के हवाले कर दिया गया।
दूसरे मामले में तमलुक स्टेशन से तीन नाबालिग लड़कियों का बचाया गया। तमलुक स्टेशन पर नियमित जांच के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या एक पर तीन नाबालिग लड़कियां संदिग्ध स्थिति में घूमती मिलीं। पूछताछ में पता चला कि वे बिना किसी वैध अनुमति घर से दिल्ली जाने के इरादे से भागी थीं। आरपीएफ उन्हें सुरक्षित अपने कार्यालय ले गई और बाद में उन्हें चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) तमलुक के सुपुर्द किया गया।
इसके अलावा हीजली स्टेशन पर आरपीएफ ने एक युवक को असामान्य स्थिति में भटकते हुए पाया। वह महाराष्ट्र के सोलापुर से खड़गपुर अपने परिजनों की तलाश में पहुंचा था। आरपीएफ उसे पोस्ट हीजली ले गई, उसके परिवार से संपर्क साधा गया और सत्यापन के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया।





