धुर्वा डैम

रांची, 15 नवंबर। राजधानी रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित धुर्वा डैम के पास शुक्रवार देर रात हुए एक भीषण हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। शनिवार सुबह डैम से बरामद शवों की पहचान प्रिंसिपल जिला जज, जमशेदपुर के दो बॉडीगार्ड उपेंद्र कुमार सिंह, रोबिन कुजूर तथा सरकारी ड्राइवर सतेंद्र सिंह के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, तीनों पुलिसकर्मी स्विफ्ट कार से ज्यूडिशियल एकेडमी, धुर्वा से लौट रहे थे, तभी डैम के पास उनका वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पानी में जा गिरा। हादसा इतना तेज था कि मौके पर ही तीनों की मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि रात में वाहन की तेज आवाज आई और देखते ही देखते कार डैम में समा गई। सूचना मिलते ही धुर्वा और नगड़ी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। लगभग 2–3 घंटे के प्रयास के बाद पुलिस, गोताखोरों और स्थानीय लोगों की मदद से कार को बाहर निकाला गया। वाहन से तीनों शवों के साथ दो पुलिस हथियार भी बरामद हुए।

हटिया डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि प्राथमिक जांच में वाहन के अनियंत्रित होने की बात सामने आई है, लेकिन दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच जारी है। बरामद वाहन की भी तकनीकी जांच की जा रही है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की पूरी वजह जानने का प्रयास किया जा रहा है। विभाग ने मृत पुलिसकर्मियों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।