
सिलीगुड़ी, 14 नवंबर । त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद बिप्लब देव राज्य भाजपा के सह चुनाव पर्यवेक्षक के तौर पर मैदान में उतर आए हैं। शुक्रवार को बिप्लब देब ने सिलीगुड़ी महकमा के नक्सलबाड़ी के मध्य कोटियाजोत में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में सांसद राजू बिष्ट, विधायक आनंदमय बर्मन, जिला चुनाव पर्यवेक्षक बापी गोस्वामी, जिला अध्यक्ष अरुण मंडल सहित अन्य नेता मौजूद थे। बैठक में बूथ और संगठनात्मक मजबूती को लेकर चर्चा हुई।
इस अवसर पर सांसद बिप्लब देव ने कहा कि यहां की जनता बंगाल को फिर से स्थापित करना चाहती है। यह भाजपा का चुनाव नहीं, बल्कि आम जनता की मुक्ति का चुनाव है। यहां की मुख्यमंत्री को बंगाल की कोई जिम्मेदारी या चिंता नहीं है। वहीं बिहार चुनाव पर बिप्लब देब ने कहा, एसआईआर के खिलाफ विरोध के बावजूद एनडीए भारी बहुमत के साथ जीत रही है।








