ed

कोलकाता, 13 नवम्बर । पश्चिम बंगाल के अग्निशमन मंत्री सुजीत बसु एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच के घेरे में आ गए हैं। नगर निकाय भर्ती भ्रष्टाचार मामले में अब ईडी ने मंत्री की पत्नी, पुत्र और पुत्री को पूछताछ के लिए तलब किया है। सूत्रों के अनुसार, उन्हें आगामी सप्ताह सॉल्टलेक स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स में ईडी कार्यालय में उपस्थित होने के लिए नोटिस भेजा गया है।

ईडी लंबे समय से नगर निकाय भर्ती घोटाले की जांच कर रही है। इस मामले में अयन शील सहित कई लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। सूत्र बताते हैं कि गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ के दौरान मिले नए सुरागों के आधार पर जांच एजेंसी अब मंत्री सुजीत बसु और उनके परिवार की भूमिका की जांच कर रही है।

गौरतलब है कि, इस घोटाले में सुजीत बसु का नाम पहले भी सामने आया था। दक्षिण दमदम नगर निगम में नियुक्ति प्रक्रिया में अनियमितताओं के आरोपों के बाद पिछले वर्ष ईडी ने मंत्री के घर और कार्यालय में छापेमारी की थी। इस वर्ष अक्टूबर में भी ईडी अधिकारियों ने सॉल्टलेक स्थित मंत्री के कार्यालय, न्यू अलीपुर में एक वकील के घर, नागेरबाजार और पार्षद नीताई दत्ता के आवास पर छापेमारी की थी।

बताया गया है कि ये तलाशी अभियान नगर निकाय भर्ती घोटाले और एक अन्य मामले से संबंधित था। ईडी अधिकारियों ने उस समय कई दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त किए थे।

विधानसभा चुनावों से पहले ईडी की इस सक्रियता को लेकर राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि ईडी की यह कार्रवाई राजनीतिक रूप से प्रेरित है और आगामी चुनाव से पहले पार्टी की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है।-