onkar

कोलकाता, 12 नवम्बर ।

पश्चिम बंगाल में स्वर्ण व्यवसायी स्वप्न कमिला हत्याकांड में राजगंज के बीडीओ प्रशांत बर्मन की भूमिका को लेकर नए खुलासे सामने आए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक व्यवसायी के शव को ठिकाने लगाने के दौरान बीडीओ स्वयं सरकारी गाड़ी में मौजूद थे। इस गाड़ी में नीली बत्ती लगी थी और इसका इस्तेमाल शव को न्यू टाउन से हटाकर जंगल क्षेत्र में फेंकने के लिए किया गया था।

बिधाननगर पुलिस आयुक्तालय के सूत्रों के मुताबिक, बीडीओ के वाहन चालक राजू ढाली और उनके ठेकेदार-मित्र तूफान थापा ने पूछताछ में यह खुलासा किया है। दोनों ने बताया कि जब व्यवसायी का शव ठिकाने लगाया जा रहा था, तब बीडीओ खुद गाड़ी में थे। इससे पहले स्वप्न कमिला को कथित रूप से अपहरण कर न्यू टाउन स्थित बीडीओ के फ्लैट में लाया गया था, जहां उसकी बुरी तरह पिटाई की गई।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि बीडीओ ने खुद व्यवसायी पर हाथ उठाया था। जांच अधिकारियों के अनुसार, हत्या का इरादा नहीं था, बल्कि बीडीओ अपने घर से चोरी हुए सोने के गहनों को वापस पाने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, जब स्वप्न कमिला ने चोरी हुआ सोना लौटाने का आश्वासन दिया, तब भी प्रशांत बर्मन ने उसे नहीं छोड़ा।

सूत्रों का कहना है कि मारपीट के दौरान व्यवसायी की मौत हो जाने के बाद बीडीओ ने अपने सहयोगियों को भरोसा दिलाया कि “चिंता की कोई बात नहीं, सब कुछ मैं संभाल लूंगा।” इसके बाद रात के समय वे लोग सरकारी गाड़ी में शव को लेकर बागजोला नहर के पास स्थित यात्रागाछी के जंगल में फेंक आए। पुलिस ने बीडीओ की गाड़ी से रक्त के नमूने एकत्र किए हैं और उसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

घटना 29 अक्टूबर की बताई जा रही है। इसके तुरंत बाद बीडीओ प्रशांत बर्मन एक कैब से कोलकाता हवाई अड्डे पहुंचे और वहां से विमान द्वारा बागडोगरा रवाना हो गए। जांच में यह भी पता चला है कि घटना से पहले और बाद में राजू व तूफान के मोबाइल कॉल रिकॉर्ड पुलिस के हाथ लगे हैं और उनके फोन फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं।

पुलिस का कहना है कि प्रशांत बर्मन और तूफान थापा की जान-पहचान अलीपुरद्वार जिले में तब हुई थी, जब बर्मन कालचीनी ब्लॉक में बीडीओ के पद पर तैनात थे और तूफान वहां के एक ठेकेदार के रूप में काम करता था। समय के साथ दोनों के बीच गहरी नजदीकी विकसित हुई।

मारा गया व्यवसायी स्वप्न कमिला की पत्नी ममता ने मंगलवार को कहा, “मेरे पति की हत्या के मुख्य आरोपित बीडीओ प्रशांत बर्मन हैं। उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए।” इसी मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को राजगंज बीडीओ कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया, जो लगभग दो घंटे तक चला। बाद में पुलिस हस्तक्षेप से स्थिति सामान्य हुई।

हालांकि, बीडीओ प्रशांत बर्मन ने मीडिया के सामने निर्दोष होने का दावा करते हुए कहा, “मेरे खिलाफ गहरी साजिश रची जा रही है।