Oplus_16908288

Oplus_16908288

धनबाद, 8 नवंबर ।  धनबाद के झरिया थाना क्षेत्र स्थित ऐना तालाब के पास एक घर की आंगन में 45 वर्षीय एक व्यक्ति का शव मिला है। शव की पहचान चालो भुइंया के रूप में कई गई है।

बताया जा रहा है कि मृतक दिहाड़ी मजदूर करता था और घटना के समय वह घर पर अकेला था, उसकी पत्नी छठ पूजा के लिए अपने मायके गई हुई थी।

स्थानीय लोगों ने शव देख पुलिस को इसकी सूचना दी। झरिया पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और सभी पहलुओं पर जांच करने की बात कह रही है।