______005

पश्चिमी सिंहभूम, 8 नवंबर ।  पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित सारंडा जंगल में तैनात सीआरपीएफ 193 एफ बटालियन के हेड कांस्टेबल राजेश कुमार (52) की ड्यूटी के दौरान संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। यह घटना मनोहरपुर प्रखंड के छोटानागरा स्थित सीआरपीएफ कैंप की है।

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को ड्यूटी के दौरान राजेश कुमार अचानक चक्कर खाकर गिर पड़े। साथी जवानों ने तत्काल उन्हें मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण हृदयाघात बताया जा रहा है, हालांकि वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।

राजेश कुमार मूल रूप से पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी में प्रतिनियुक्त थे, लेकिन फिलहाल वे सारंडा जंगल को नक्सलमुक्त बनाने के अभियान में तैनात थे। बताया गया कि वे हमेशा अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित रहते थे और अभियान के दौरान सक्रिय भूमिका निभा रहे थे।

उनकी असामयिक मृत्यु की खबर मिलते ही सीआरपीएफ जवानों में शोक की लहर दौड़ गई। साथी कर्मियों ने बताया कि राजेश कुमार एक ईमानदार, अनुशासित और कर्तव्यनिष्ठ जवान थे। उनके निधन से बटालियन ने एक समर्पित साथी को खो दिया है, जिसकी कमी लंबे समय तक महसूस की जाएगी।