
पश्चिमी सिंहभूम, 7 नवंबर । पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में पुलिस ने शुक्रवार की सुबह तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 11 गोवंशीय पशुओं को बरामद किया है।
गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने आसनतालिया के पास नाकेबंदी कर तस्करों की योजना पर पानी फेर दिया। पुलिस की उपस्थिति देख तस्कर मौके से भाग निकले।
चक्रधरपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी कर सभी 11 पशुओं को जब्त किया और उन्हें थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में अज्ञात तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा पुलिस पशुओं के मालिक और तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।
जांच के दौरान एक तस्कर का नाम सामने आया है, जिसकी गिरफ्तारी जल्द होने की संभावना है। इस कार्रवाई से इलाके में पशु तस्करों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने कहा कि पशु तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और सभी बरामद पशुओं को आगे की प्रक्रिया के लिए चाकुलिया भेजा जाएगा।








