![vande]](https://onkarsamachar.com/wp-content/uploads/2025/11/vande.jpg)
खड़गपुर, 07 नवम्बर ।
राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में खड़गपुर मंडल की ओर से शुक्रवार भव्य सामूहिक गायन कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम मंडल के विभिन्न प्रमुख स्थलों पर एक साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में रेलवे अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं और आम नागरिक उत्साहपूर्वक शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन खड़गपुर स्थित एसईआरएसए स्टेडियम, डीआरएम कार्यालय के कॉन्फ्रेंस कक्ष, बालेश्वर रेलवे स्टेशन, हावड़ा न्यू कॉम्प्लेक्स तथा साउथ ईस्टर्न रेलवे मिक्स्ड हायर सेकेंडरी इंग्लिश मीडियम स्कूल, संतरागाछी में किया गया।
इस आयोजन का उद्देश्य ‘वंदे मातरम्’ के ऐतिहासिक महत्व को याद करना और जन-जन में इसके प्रति जागरूकता फैलाना था। यह गीत भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान देशवासियों को एकजुट करने और देशभक्ति की भावना को सशक्त बनाने में अत्यंत प्रेरणादायी रहा है।
कार्यक्रम के संदेश को और अधिक व्यापक बनाने के लिए मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर सार्वजनिक प्रसारण प्रणाली और डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से ‘वंदे मातरम्’ का प्रसारण किया गया। यात्री, कर्मचारी और आगंतुकों ने उत्साहपूर्वक सामूहिक गायन में भाग लिया, जिससे पूरे स्टेशन परिसर में देशभक्ति का वातावरण व्याप्त हो गया।
एसईआरएसए स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में डीआरएम खड़गपुर ललित मोहन पांडेय ने कहा कि राष्ट्रीय गीत का सामूहिक गायन एकता, राष्ट्र के प्रति सम्मान और स्वतंत्रता आंदोलन की गौरवशाली परंपरा के प्रति जागरूकता को प्रोत्साहित करता है। संतरागाछी स्थित एसईआर मिक्स्ड हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों की सहभागिता ने समारोह में ऊर्जा और उत्साह का संचार किया।





