
हजारीबाग, 5 नवंबर । हजारीबाग जिला मुख्यालय से करीब छह किलोमीटर दूर बड़कागांव रोड पर स्थित नृसिंह स्थान मंदिर में बुधवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान ध्यान कर भगवान नृसिंह के दर्शन कर पूजन किया। सुबह तीन बजे से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी। कार्तिक पूर्णिमा पर यहां आयोजित होने वाले मेले में दूसरे जिले से भी लोग पूजा-अर्चना करने आये।
मेला के दौरान शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए 15 दंडाधिकारी, 100 महिला और पुरुष जवान तथा 10 पुलिस पदाधिकारी तैनात थे। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने भी मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना की और भगवान नृसिंह से आशीर्वाद प्राप्त किया।
कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह और सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने भी मंदिर पहुंच कर भगवान नृसिंह का दर्शन और पूजन किया। मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए महिला और पुरुष की अलग-अलग पंक्ति थी। सभी श्रद्वालुओं ने पंक्तिबद्ध होकर भगवान नृसिंह का दर्शन और पूजन किया।
नृसिंह मेला में ईख की भी खूब बिक्री हुई। मेले में आने वाले लोगों ने ईख की जमकर खरीदारी की।
उल्लेखनीय है कि मंदिर परिसर में भगवान विष्णु यहां अपने दसों अवतार मत्स्य, कूर्म, वराह, नृसिंह, वामन, परशुराम, राम, कृष्ण, बुद्ध और कल्कि के रूप में अवस्थित हैं। इसके अलावा यहां काली मंदिर और लक्ष्मी नारायण का भी मंदिर है।





