कार में नंबर प्लेट के पास बनाई विशेष कैविटी
कोलकाता, 23 दिसंबर । पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने बीरभूम जिले के बोलपुर में गांजा तस्करी की कोशिश को नाकाम किया है।
इस मामले में चार लोगों को पकड़ा गया है जिनमें एक महिला भी शामिल है। एसटीएफ के एक अधिकारी ने शनिवार दोपहर बताया कि गांजा तस्करी के लिए दो स्विफ्ट डिजायर का इस्तेमाल किया गया था। इनमें नंबर प्लेट और गाड़ी के नीचे कई विशेष चैंबर बनाए गए थे जिसमें गांजे को छुपा कर तस्करी होती थी।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर शाम कोपाई ब्रिज के पास तस्करी की पुख्ता सूचना मिलने के बाद एसटीएफ की टीम ने स्थानीय थाने के साथ मिलकर घात लगाया था। जैसे ही दोनों वाहन वहां पहुंचे, रोककर तलाशी ली गई। इसके नंबर प्लेट के पास बने विशेष चैंबर और अन्य आसपास की कैविटी से 90 किलो गांजा बरामद किया गया। सुरक्षा बलों से बचने के लिए गाड़ी के पीछे लाइट और सामने की लाइट के पास सुरंग बनाई गई थी जिसमें गांजा छुपा कर रखा जाता था।
पकड़े गए लोगों की पहचान न्यू जलपाईगुड़ी के भक्ति नगर निवासी तथागत राय और सुब्रत दास तथा उत्तर 24 परगना के प्रदीप चौधरी और महिला शिप्रा बनिक के तौर पर हुई है। इनसे पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि ये लोग गांजा को कहां से लाए थे और कहां-कहां तस्करी करने वाले थे।