बांदा, 23 दिसंबर। एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों का सामान चोरी करने वाले गैंग का शनिवार को पर्दाफाश करते हुए जीआरपी बांदा ने गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी के चार मोबाइल फोन और सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं। गैंग का सरगना अभी भी फरार बताया जा रहा है।

यह जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक जीआरपी बांदा नवेंद्र शेखर अग्निहोत्री ने दी। उन्हाेंने बताया कि बांदा से लेकर कानपुर तक और इधर चित्रकूट मानिकपुर तक पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रियों के सामान चोरी हो रहे थे। शनिवार को रेलवे पुलिस जब गस्त कर रही थी, तभी तड़के 4 बजे प्लेटफार्म नंबर एक में चार व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखाई पड़े। इन्हें शक के आधार पर पकड़ा गया और जब इनकी जामा तलाशी ली गई तो कब्जे से चोरी के जेवरात और चार मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ पर इन्होंने ट्रेनों में यात्रियों का सामान चोरी करने की बात स्वीकार की।

पकड़े गए अभियुक्तों में रईस पाल, रंजीत, हुकुम पाल और गोटी लाल हैं और सभी फिरोजाबाद जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने बताया कि हम लोग ट्रेनों में सफर के दौरान यात्रियों से बातचीत कर उनसे घुल मिल जाते हैं और जैसे ही वह सोने लगते हैं तभी हम लोग उनका सामान लेकर किसी न किसी रेलवे स्टेशन पर उतर जाते हैं। इनका कहना है कि वह पिछले 1 साल से इस रूट में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। पूछताछ के दौरान जीआरपी थाने में दर्ज चार मुकदमों से संबंधित मामलों का भी निस्तारण किया गया। जो सामान बरामद हुआ उनमें कुछ सामान पहले से दर्ज मुकदमों से संबंधित है। प्रभारी निरीक्षक ने यह भी बताया कि उनके गैंग का सरगना अभी भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।