देवघर, 27 अक्टूबर । झारखंड के देवघर जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र स्थित एचडीएफसी बैंक में बीते 22 सितंबर को हुई दिनदहाड़े डकैती का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि इस मामले में पुलिस ने एक संगठित गिरोह के 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो सभी बिहार के वैशाली जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, नकाब, दो एटीएम कार्ड, 10 मोबाइल फोन, एक स्कोडा कार और 5 लाख 50 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर घटना के तुरंत बाद चार विशेष छापेमारी टीम गठित की गई थी। इन टीमों ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर, सारठ, मधुपुर) और पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) के नेतृत्व में झारखंड, बिहार और अन्य राज्यों में लगातार छापेमारी अभियान चलाया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अपराधियों की पहचान की और मुख्य साजिशकर्ताओं को दबोच लिया।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान विकास कुमार, सन्नी सिंह उर्फ सूरज कुमार सिंह, गौतम कुमार, अन्नू सिंह उर्फ राहुल सिंह, आकाश कुमार, सोनू कुमार, इंद्रजीत उर्फ कुंदन सिंह, रोहित कुमार, आनंद राज उर्फ टुकटुक, रितेश कुमार उर्फ छोटू और विशाल कुमार सिंह के रूप में की गई है। इन सभी की उम्र 19 से 30 वर्ष के बीच है और ये वैशाली जिले के विभिन्न इलाकों से आते हैं।
पुलिस की शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और इसके सदस्य पहले भी लूट और हथियारबंदी के मामलों में जेल जा चुके हैं। मधुपुर एचडीएफसी बैंक में हुई यह लूट पूरी योजना और रेकी के बाद अंजाम दी गई थी।
देवघर पुलिस अब गिरोह के अन्य संभावित साथियों और नेटवर्क की जांच कर रही है। संदेह है कि इस गिरोह ने झारखंड और बिहार में अन्य बैंकों व एटीएम की भी रेकी की थी। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है, ताकि इस आपराधिक नेटवर्क की पूरी जानकारी सामने आ सके।
