हुगली, 27 अक्टूबर। पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रिषड़ा छठ पूजा का वर्चुअल उद्घाटन किया। रिषड़ा प्रेम घाट पर आयोजित मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री ने वर्चुअल उद्घाटन किया।
इस कार्यक्रम का आयोजन रिषड़ा नगरपालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा की अध्यक्षता में हुआ। मौके पर श्रीरामपुर विधानसभा के विधायक डॉ. सुदीप्त राय, वाइस चेयरमैन जाहिद हसन खान, रिषड़ा शहर तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष हर्ष बनर्जी, एसीपी शुभंकर विश्वास, सीआई प्रबीर दत्ता, रिषड़ा थाना प्रभारी संजय सरकार, पार्षद सुख सागर मिश्रा, मनोज साव, पार्थ सारथी गुप्ता समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
उद्घाटन कार्यक्रम के बाद चेयरमैन विजय सागर मिश्रा ने सभी 12 घाटों का स्टीमर से निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने श्रद्धालुओं को जागरूकता का संदेश भी दिया।
पुलिस प्रशासन की ओर से सड़क, रेल और जलमार्ग, तीनों स्तरों पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। श्रद्धालु पूरे भक्तिभाव से छठ महापर्व में शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि रिषड़ा को “मिनी भारत” के नाम से जाना जाता है, क्योंकि यहां हिंदी भाषी समुदाय की बड़ी आबादी निवास करती है। बिहार की परंपरा के अनुरूप यहां गंगा घाटों पर छठ पूजा का आयोजन होता है। तीसरे दिन श्रद्धालु अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देते हैं, और चौथे दिन सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर चार दिवसीय इस सूर्य उपासना पर्व का समापन करते हैं।
