नैनीताल, 27 अक्टूबर । वर्ष 1972 में स्थापित कुमाऊं विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के लिए आगामी 4 नवंबर काे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु
का दौरा प्रस्तावित है। अगर राष्ट्रपति इस दीक्षांत समाराेह में शामिल हाेती हैं ताे महाविद्यालय के 53 वर्ष के इतिहास में ऐसा पहली बार हाेगा।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान रावत ने सोमवार को एक पत्रकार वार्ता में बताया कि कुमाऊं विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के लिए
राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मु के 4 नवंबर काे अपराह्न 3 बजे आने का कार्यक्रम प्राप्त हुआ है। उनके साथ ही प्रदेश के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस समारोह को भव्य तरीके से आयोजित करने के लिए विश्वविद्यालय की पूरी टीम लगी हुई है।
प्रो. रावत ने बताया कि विश्वविद्यालय अपने इतिहास में पहली बार वर्ष 2024 के सत्र में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को उनकी डिग्रियां बिना आवेदन के घर बैठे उनके घर भेज चुका है और वर्तमान 2025 सत्र के उत्तीर्ण 16 हजार से अधिक विद्यार्थियों की डिग्रियां भी छपने के लिए जा चुकी हैं। दीक्षांत समारोह के 2 माह के भीतर सभी को उनकी डिग्रियां उनके घर भेज दी जाएंगी। बताया कि दीक्षांत समारोह में अर्थशास्त्र व हिंदी विषयों में तीन डीलिट सहित कुल 234 शोधार्थियों को उपाधियां और 90 पदक भेंट किये जाएंगे। पदक विजेताओं में 60 फीसद छात्राएं हैं। इस वर्ष मानद उपाधियां दिये जाने की संभावना कम है।
