पूर्वी सिंहभूम, 27 अक्टूबर । सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह कानू भट्ठा इलाके में सोमवार तड़के झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता सोनू सिंह की कार में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना सुबह लगभग चार बजे की बताई जा रही है। उस समय सोनू सिंह अपने घर में परिवार के साथ सो रहे थे, जब उन्हें सूचना मिली कि उनके घर के बाहर खड़ी कार में आग लग गई है।
सूचना मिलते ही वे परिवार के साथ बाहर पहुंचे तो देखा कि कार पूरी तरह से धधक रही थी। स्थानीय लोगों की मदद से पानी और बालू डालकर आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कार बुरी तरह जल चुकी थी। सोनू सिंह ने सिदगोड़ा थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग दुर्घटनावश लगी या किसी ने शरारत के तहत वाहन में आग लगाई। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है ताकि घटना के कारणों का पता लगाया जा सके।
