पूर्वी सिंहभूम, 24 अक्टूबर ।  परसुडीह थाना क्षेत्र के मखदुमपुर रोड नंबर 2 स्थित रेलवे लाइन किनारे रहने वाले मोहम्मद हलिम खान उर्फ राजू के घर में गुरुवार की रात चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। देर रात चोर खिड़की के रास्ते घर के अंदर घुस आए और अलमारी में रखे बक्से को तोड़कर उसमें रखे कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने बक्से में रखे सोने-चांदी के जेवर और करीब चार हजार रुपये नगद चोरी कर लिए।

शुक्रवार सुबह जब घर के मालिक मोहम्मद राजू नींद से उठे तो उन्होंने देखा कि घर का सामान बिखरा हुआ है। खोजबीन के दौरान घर के सामने रेलवे लाइन किनारे टूटी हुई पेटी पड़ी मिली। पेटी खोलकर देखने पर उनके होश उड़ गए, क्योंकि उसमें रखे सभी जेवर और नकदी गायब थे। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

मोहम्मद राजू ने बताया कि पेटी में रखे गहने और पैसे उनकी कई सालों की मेहनत की कमाई थी, जिन्हें उन्होंने सुरक्षित घर में रखा था। इस घटना से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। वहीं, चोरी की इस वारदात से आसपास के लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है। लोगों ने रात में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

घटना की सूचना मिलते ही परसुडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।