पूर्वी सिंहभूम, 24 अक्टूबर।  सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के ट्यूब बारीडीह स्थित एम-टाइप फ्लैट परिसर में गुरुवार देर रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। चोरों ने एक साथ कई गैरेजों के ताले तोड़ दिए और एक बाइक चोरी कर ली, जबकि आधा दर्जन से अधिक बाइकों में तोड़फोड़ कर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया।

घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह तब हुई जब लोग अपने गैरेज खोलने पहुंचे। एक गैरेज से बाइक गायब थी, वहीं कई अन्य बाइकों की हैंडल, सीट और शीशे टूटे पाए गए। चोरों ने कुछ गैरेजों से उपकरण और बाइक पार्ट्स भी उखाड़ लिए। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

सूचना मिलते ही सिदगोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास लगे कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दो चोर आधी रात के बाद फ्लैट परिसर में दाखिल हुए थे और उन्होंने वारदात को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से इलाके में संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही देखी जा रही थी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में आक्रोश और भय का माहौल है। उन्होंने इलाके में रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।

फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शिनाख्त की कार्रवाई में जुटी है।