
कोलकाता, 20 अक्टूबर। काली पूजा के दिन सोमवार सुबह साल्ट लेक के दत्ताबाद क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस के ट्रेड यूनियन नेता और पूर्व पार्षद निर्मल दत्ता पर जानलेवा हमला किया गया। हमलावरों ने उन पर गोली चलाई, लेकिन वह बाल-बाल बच गए। इसके बाद हमलावर ने बंदूक की बट से उनके सिर पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर स्थिति में उन्हें तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दत्ता सुबह करीब साढ़े सात बजे दत्ताबाद स्थित वार्ड कार्यालय पहुंचे थे, तभी एक युवक ने उन पर दो गोलियां चलाईं। दोनों गोलियां निशाने पर नहीं लगीं। इसके बाद युवक ने उन पर बंदूक की बट से हमला किया और मौके से फरार हो गया।
बिधाननगर दक्षिण थाने की पुलिस सीसीटीवी
फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावर की पहचान की जा सके। उपचार के बाद मीडिया से बातचीत में निर्मल दत्ता ने बताया कि मैं वार्ड कार्यालय में काम देखने आया था। तभी एक युवक, जिसने गुलाबी रंग की शर्ट और मास्क पहन रखा था, ने मुझ पर गोली चलाई। वह जब तीसरी बार गोली चलाने की कोशिश करने लगा, तो मैंने उसे पकड़ लिया। उसने मेरे सिर पर बंदूक की बट से वार किया और फिर भाग गया।
उन्होंने आगे कहा कि हमलावर का चेहरा पूरी तरह नहीं दिखा क्योंकि उसने मास्क पहना था, लेकिन उसकी आंखें और चेहरा मेरे ज़ेहन में हैं। आठ-नौ महीने पहले भी मुझ पर ऐसा ही हमला हुआ था। मैं किसी पर शक नहीं करता, मैं लोगों के लिए काम करता हूं, शायद यही वजह है कि मुझे निशाना बनाया जा रहा है।







