कोलकाता, 20 दिसंबर (हि.स)। देशभर में कोरोना के तेज होते संक्रमण के बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। राज्य सरकार ने कहा है कि सूबे में फिलहाल कोरोना संक्रमित एक भी मरीज नहीं है।

पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग देश में कोरोना मामलों में वृद्धि के बीच केंद्र के दिशानिर्देशों के अनुसार इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) और गंभीर श्वसन संक्रमण (एसएआरआई) के मामलों की निगरानी जारी रखेगा।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक दिन पहले बुधवार को विभाग के प्रतिनिधियों ने दिन की शुरुआत में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में हुई राज्यों की एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में भाग लिया था। बैठक में  केंद्र सरकार ने कई तरह से सतर्कता बरतने का परामर्श दिया है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हम स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार अपनी निगरानी गतिविधियां जारी रखेंगे। हमारे राज्य में इस समय कोरना का एक भी मामला नहीं है।