कोलकाता / जलपाईगुड़ी, 21 दिसंबर ।  जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के सिलीगुड़ी सेक्टर के अंतर्गत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 15वीं बटालियन के बॉर्डर आउट पोस्ट पथनपारा के सतर्क सीमा जवानों ने एक बांग्लादेशी नागरिक सहित एक भारतीय दलाल को पकड़ा है।

पकड़े गए बांग्लादेशी का नाम मोहम्मद बिलाल हुसैन (28) है जबकि भारतीय  दलाल का नाम रतन सेन (18) है। बीएसएफ ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी।

मिली जानकारी के अनुसार, पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद बिलाल हुसैन ने खुलासा किया कि वह नेपाल के काठमांडू में दर्जी के रूप में काम करने के लिए नवंबर 2023 में नेपाल गया था।

वह अपनी नौकरी से संतुष्ट नहीं था और उन्होंने वापस बांग्लादेश लौटने की योजना बनाई। जिसके लिए उसने भारत से बांग्लादेश तक सुरक्षित घुसपैठ के लिए भारतीय दलाल रतन सेन से संपर्क किया। रतन सेन उन्हें सतकुड़ा में बिना बाड़ वाले सीमा क्षेत्र में ले गया। लेकिन अवैध रूप से सीमा पार करने से पहले सतर्क बीएसएफ पार्टी ने पकड़ लिया।

रतन सेन एक नामजद अपराधी है। उसके खिलाफ साल 2022 में मानव तस्करी के अलग-अलग मामलों में दो एफआईआर भी दर्ज की गई है। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक सहित भारतीय दलाल को जब्त सामान के साथ कोतवाली थाने को सौंप दिया गया है।